जिसका सभी को था बेसब्री से इंतजार वो घड़ी आ गई। Alia Ranbir के घर नन्ही परी (baby girl)आ गई। आलिया भट्ट मां बन गईं हैं। इस पल का कपूर परिवार और भट्ट परिवार के साथ साथ सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार था। मम्मी-पापा बनकर आलिया और रणबीर (alia and ranbir)की खुशी का ठिकाना नहीं है. बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल अब पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है। इसी बड़ी गुड न्यूज के बीच दादी नीतू कपूर (neetu kapoor) को बांद्रा में स्पॉट किया गया। जहां पर उनके चेहरे पर दादी बनने की खुशी साफ देखी जा सकती थी। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सवालों के जवाब दिए। वहीं आलिया भट्ट और पोती को लेकर उनका हेल्थ अपडेट (alia health update) दिया। बेबी किस पर गई है? इस सवाल का जवाब भी नीतू कपूर ने दिया। <br /> <br />Alia Bhatt, Alia Bhatt Mother, Alia Ranbir baby girl, neetu kapoor video, neetu kapoor on alia ranbir baby girl, neetu kapoor reaction on ranbir's baby girl, alia bhatt baby news, alia bhatt baby, Alia Bhatt and Ranbir Kapoor welcome baby girl, alia and ranbir baby, आलिया भट्ट नीतू कपूर, bollywood News, bollywood News in Hindi, Latest news from bollywood News, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़ <br /> <br />#AliaBhatt #Neetukapoor #ranbirkapoor #aliaranbirbabygirl
